Followers

Wednesday, 15 March 2023

MM Raza #03

सफलता में सराबोर ये धरा लिख दूं
सफलता के सितारे से सजा ये सारा आसमान लिख दू।
लिख दूं मदमयी ये पूरी महफिल,
या छलकते जाम से 
गीली ये शर्द- शाम लिख दूं।
ये शुक्र है लिखने की हद याद है मुझे 
जो भूल जाऊं तो
तेरे नाम अपनी ये जिंदगी 
तमाम लिख दूं।

No comments:

Post a Comment

नाउम्मीद

मैंने एक कहानी उस दिन लिखा था  जब शायद मैंने उनके आंसुओ के दरिया में अपना चेहरा देखा था उनकी आंसु एक अलग कहानी बता रही थी  शायद कहीं वो मुझे...