Followers

Monday, 13 March 2023

परवीन शाकिर की ग़ज़ल 'मुझ में कोई शख़्स मर गया है'

परवीन शाकिर की ग़ज़ल 'मुझ में कोई शख़्स मर गया है'


रुकने का समय गुज़र गया है
जाना तिरा अब ठहर गया है

रुख़्सत की घड़ी खड़ी है सर पर
दिल कोई दो-नीम कर गया है

मातम की फ़ज़ा है शहर-ए-दिल में
मुझ में कोई शख़्स मर गया है

बुझने को है फिर से चश्म-ए-नर्गिस
फिर ख़्वाब-ए-सबा बिखर गया है

बस एक निगाह की थी उस ने
सारा चेहरा निखर गया है

No comments:

Post a Comment

नाउम्मीद

मैंने एक कहानी उस दिन लिखा था  जब शायद मैंने उनके आंसुओ के दरिया में अपना चेहरा देखा था उनकी आंसु एक अलग कहानी बता रही थी  शायद कहीं वो मुझे...