तुम्हारे साथ आख़री मुलाक़ात बीत गई
हम भी खड़े थे मुहब्बत की अदालत में
मेरी वफ़ा हार गई, तेरी बेवफ़ाई जीत गई
हमारी वफ़ा का ईनाम कुछ यू तो न देते
जो इल्ज़ाम लगाए तुमने हम पर वो हमसे ही कह देते
इल्ज़ामों वाली वो अदालत बीत गई
फ़ैसला तो आया लेकिन दिल नही माना की
मेरी वफ़ा हार गई, तेरी बेवफ़ाई जीत गई
No comments:
Post a Comment