हिम्मत
माना कि राह में कांटे है कई
पर ये हिम्मत ही तो है जो बांधती है उम्मीद नई
जब जब बाधाओं ने रास्ता रोका
हिम्मत से मैंने खुद को लक्ष्य प्राप्ति में झोंका
जानता हूं लक्ष्य पाना है कठिन
पर हिम्मत हो साथ तो कुछ नहीं जटिल
जहां भी जीता जा सकता है, जान लो
बस रखो हिम्मत और मन में ठान लो
लक्ष्य की राह में जब मुसीबत दिखती
मेरी हिम्मत के आगे वो ना टिकती
विश्वास है पूरा होगा हर सपना
क्योंकि हिम्मत में थामा हाथ अपना
जब असफलता करे परेशान
हिम्मत ही है जो बनाए जीवन आसान
Mohd Mimshad
No comments:
Post a Comment