Followers

Sunday, 12 March 2023

हिम्मत

हिम्मत 

माना कि राह में कांटे है कई
पर ये हिम्मत ही तो है जो बांधती है उम्मीद नई
जब जब बाधाओं ने रास्ता रोका
हिम्मत से मैंने खुद को लक्ष्य प्राप्ति में झोंका
जानता हूं लक्ष्य पाना है कठिन
पर हिम्मत हो साथ तो कुछ नहीं जटिल
जहां भी जीता जा सकता है, जान लो
बस रखो हिम्मत और मन में ठान लो
लक्ष्य की राह में जब मुसीबत दिखती
मेरी हिम्मत के आगे वो ना टिकती
विश्वास है पूरा होगा हर सपना
क्योंकि हिम्मत में थामा हाथ अपना
जब असफलता करे परेशान
हिम्मत ही है जो बनाए जीवन आसान

     Mohd Mimshad

No comments:

Post a Comment

नाउम्मीद

मैंने एक कहानी उस दिन लिखा था  जब शायद मैंने उनके आंसुओ के दरिया में अपना चेहरा देखा था उनकी आंसु एक अलग कहानी बता रही थी  शायद कहीं वो मुझे...