###
1) मुझ से mohabbat पर, mashwarah मांगते हैं लोग, तेरा इश्क यू तजुर्बा दे गया मुझे
2) Hum karte hain pooja uski aaj bhi
Log hume diwana kahte hain
Yu hi nahi marte uske husn par
Suna hai aaj kal Log use chand ka tukda kahte hain
3) लोग कहते हैं कि तुझे सर पर चढ़ा रखा है
ताज 👑 पैरों पर नहीं रखते
ज़रा बताओ इन्हें
4) कई साल mohabbat करने के बाद
ये ख्याल आया
घर वाले बहुत सख्त हैं
नहीं मानेंगे
5) न जाने कितनी अनकही बाते साथ ले जाएंगे
लोग झूठ ही कहते हैं
खाली हाथ ही आए थे
खाली हाथ ही जायेंगे
6) Aik waqt tha
Jab टूट कर chaha tha तुझे
अब khuda भी बन जाए
तो सजदा na karu
7) सुनो गीला बेरुखी का करेंगे
तुम से फुर्सत में कभी
पर अर्जी ये भी है खुदा से
कि कभी waqt न मिले
8) हम अपने आप में गुम थे
लेकिन हैरत की बात है
कि वहाँ भी तुम थे
9) माँ चूप karao na phir se
तेरा लाडला ab ander से बहुत rota है
10) Ae जिंदगी tune तो रुला कर रख दिया
जाकर पूछ meri माँ से
कितना लाडला tha मैं
11) farz e दोस्ती na rakh Ae Farhad
दुश्मनों से भी खतरनाक होती है
Waqt बदल जाने पर
12) shouk tha मुझे भी ज़माना घूमने का
लेकिन अब अपना घर अच्छा लगता है
No comments:
Post a Comment