समझना समझाना क्या था
उसको जाना था वो चला गया
तो रोना रुलाना क्या था
जिनके हिस्से में होते हैं सितारे
उनकी किस्मत में रात भी होती है
जब दोनों हैं नसीब में तो
खोना और पाना क्या था।
ये जीवन है खेल बस
मरने और जीने का
जब मालूम ही था कि जाना ही है
फिर मातम मनाना क्या था।
No comments:
Post a Comment