Followers

Monday, 1 May 2023

क्या है मोहब्बत

कोई मुझसे पूछे क्या है मोहब्बत मैं कहूं बर्बादी है
जिस्मों की है भूख इसे और खून की प्यासी है

सब कुछ लेगी छीन मोहब्बत कुछ ना रहेगा पास तेरे
रह जाए बस मृत शरीर यह रूह भी साथ ले जाती है

तेरे हाल पर हंसेगी दुनिया और पत्थर तुझको मारेगी
नोच खाती है यह मोहब्बत और गम देने की आदी है

गली-गली तू फिरे भटकता बने ना कोई रफीक तेरा
घर-बार से करती दूर मोहब्बत बड़ा यार तड़पाती है

है शक तुझे मेरी बातों पर मुझे देख मेरे हाल को देख
मैं करता था जिसे मोहब्बत उसकी अगले बरस शादी है

कभी हम भी होते थे आशिक अब तो यार शराबी है
कोई हमसे पूछे क्या है मोहब्बत मैं कहूं बर्बादी है

No comments:

Post a Comment

नाउम्मीद

मैंने एक कहानी उस दिन लिखा था  जब शायद मैंने उनके आंसुओ के दरिया में अपना चेहरा देखा था उनकी आंसु एक अलग कहानी बता रही थी  शायद कहीं वो मुझे...