Followers

Wednesday, 19 April 2023

मैं हूँ एक मुसाफ़िर

मैं हूँ एक मुसाफ़िर 
सफर पर निकला हूँ 
न जाने koun सी मंजिल रास 
आएगी मुझे 
बस एक सुकून की तलाश में निकला हूँ 

जब मैंने देखा उसे 
जिंदगी कुछ थम सी गई 
मैं सालों पीछे रह गया 
हमसफर बहुत दूर निकल गए 

थामा था हाथ उसका 
हर कदम साथ होगी 
राहों में कांटे आने लगे 
अब सब को गौर से समझने लगे 

मैं हूँ एक मुसाफ़िर 
मंज़िल का ठिकाना नहीं 
अब rabta करना है
मुझे भी हमसफर से 
गुजरा हुआ waqt ठीक करना है 
खुद पर भरोसा कर के 

दूसरों पर भरोसा करना 
मेरे सफर की तौहीन होगी 
मंजिले खास की जगह 
कुछ आम सी जिंदगी होगी 

अब हर kadam फूंक फूंक कर रखना है 
दूसरों के भरोसे से अब मुझे बचना है 

दिखाना है उसे भी 
जिसने मुझे तन्हा यू छोड़ा है 
बगैर किसी सहारे के 
अकेले मैं चला हूँ 

मैं हूँ एक मुसाफ़िर 
सफर पर निकला हूँ


               Mohd Mimshad


No comments:

Post a Comment

नाउम्मीद

मैंने एक कहानी उस दिन लिखा था  जब शायद मैंने उनके आंसुओ के दरिया में अपना चेहरा देखा था उनकी आंसु एक अलग कहानी बता रही थी  शायद कहीं वो मुझे...