Followers

Monday, 3 April 2023

खुद को ढूंढता रहता हूँ । ।

खुद को खुद मे ढूंढता रहता हूँ 
कौन हूँ मैं खुद से ही पूछता रहता हूँ

आजमाइश हैं जिंदगी की 
Labo pe मुस्कान है 
आंसुओ का समंदर है 
कांटों का गुलदान है 

गुलाब की पंखुड़ियों की तरह महकता रहता हूँ 
मैं हूँ एक बुजदिल, कांटों से भागता रहता हूँ 

सोचता हूँ लिखू पत्थरों पर aashiqui का पैग़ाम 
डरता हूँ इस ठहरे हुए पानी से 
समा लेती है खुद में आशिकी का नाम 

पैग़ामे mohabbat, मैं क्या du ज़माने को 
करना सीखा saku mohabbat,खुद से ही पहले खुद को 
आँखों में पट्टी, दिलों में कई राज़ dafan है 
ज़हरों सा पनपता हुआ ये इश्क 
तैयार है खुद के हवश बुझाने को 

मैं भी हूँ एक तिनका उसी सामाज का 
जहां khudgarzi को mohabbat का नाम दिया जाता है 
मैं भी khudgarzo की तरह 
Mohabbat को ढूंढता रहता हूँ 
कहता हूँ मुझे इश्क है उससे 
फिर भी aashiqui से डरता रहता हूँ 

खुद को खुद मे ढूंढता रहता हूँ 
कौन हूँ मैं खुद से ही पूछता रहता हूँ 

               Mohd Mimshad




No comments:

Post a Comment

नाउम्मीद

मैंने एक कहानी उस दिन लिखा था  जब शायद मैंने उनके आंसुओ के दरिया में अपना चेहरा देखा था उनकी आंसु एक अलग कहानी बता रही थी  शायद कहीं वो मुझे...