इस आजमाइश की दुनिया मे
सारे इम्तेहान तेरे हैं
रास्ते मे परे पत्थर को तोड़
आग के दरिया को तू हंस कर पार कर
दुआ है मेरी फूलों सा खुशबु फैलाए तू
ख़्वाब पूरे हो, कामयाबी का झंडा फहराए तू
परेशानियों को यू परेशान कर
हमदर्द को हमेशा झुक कर सलाम कर
दरिया तेरे गीत गाए
आसमान भी तेरे नगमें गुनगुनाए
अपने नाम को ऊंचा कर
नए सपने को पूरा कर
इस नए साल में एक नई कहानी लिख
अपने हौसलों से अपनी कामयाबी लिख
Happy Birthday
Mohd Mimshad
No comments:
Post a Comment