Followers

Tuesday, 27 June 2023

ऐ खुदा सुन ले मेरी

मैंने सुना था तु रहता है हमेशा सब के साथ 
फिर आज कहाँ है तू जब जरूरत है सिर्फ तेरी 
बेशक तू सब जानने वाला है 
फिर भी तुझे बता रहा हूं 
ऐ खुदा सुन ले मेरी 
मैं बहुत परेशान हूं 

सुना था तुझे याद करने की ही देर है 
अब तो दुआवो में भी सब कुछ बताता हूं 
क्या करूं मैं, कुछ तो रास्ता दिखा मालिक 
अब बस सहारा तेरा ही है 

बेशक मैं ग़लतियों का पुतला हू 
लेकिन रहीम तू भी तो है 
ऐ मेरे खुदा माफ़ी देदे 
अब सब कुछ सही करदे 

बेशक तू सब जानने वाला है 
फिर भी तुझे बता रहा हूं 
ऐ खुदा सुन ले मेरी 
मैं बहुत परेशान हूं

Mohd Mimshad



No comments:

Post a Comment

नाउम्मीद

मैंने एक कहानी उस दिन लिखा था  जब शायद मैंने उनके आंसुओ के दरिया में अपना चेहरा देखा था उनकी आंसु एक अलग कहानी बता रही थी  शायद कहीं वो मुझे...