Followers

Friday, 23 August 2024

नाउम्मीद

मैंने एक कहानी उस दिन लिखा था 
जब शायद मैंने उनके आंसुओ के दरिया में अपना चेहरा देखा था

उनकी आंसु एक अलग कहानी बता रही थी 
शायद कहीं वो मुझे बेवकूफ बना रही थी

एक ख़ालिश नजर की खातिर उम्मीद लगा बैठा 
मैं अपने दौर का खड़ा सिक्का, अब खोटा बन बैठा

जो कोई न बुझा सके, एक ऐसी तापीस है सीने में 
खुदा अब खुद के मौत का ही फरमान है लबो मे

कहानी पता नहीं कब रुकेगी 
ये जिंदगी मौत के हाथों कब बिकेगी

अब उम्मीद की ख्वाहिश से भी डर लगता है 
किसी से कुछ कुछ कहने को भी डर लगता है

ऐ खुदा बंद कर दे मेरी बेबसी का किताब 
मैं अकेला ठीक हूँ मत कर उम्मीद का सैलाब

Mohd Mimshad 

शायद अब मरने को जी चाहता है

खामोश हो जाने को जी चाहता है 
अकेले ही रह जाने को जी चाहता है 
हार गया हूं मैं अब, इस खूबसूरत सी दुनिया से 
शायद मर जाने को जी चाहता है

कभी गुम हो जाने को जी चाहता है 
इस बारिश में ढह जाने को जी चाहता है 
थक गया हूं मैं, मुस्कराहट का मुखौटा पहन कर 
अब खुल कर रोने को जी चाहता है

कभी खुद से नज़रे मिलाने को जी चाहता है 
कभी खुद से ही रूठ जाने को जी चाहता है 
मर गया हूं मैं दूसरों को खुश करते करते 
कभी खुद को खुश करने को जी चाहता है

जिंदगी को खरीदने को जी चाहता है 
मौत के हाथों बिकने को जी चाहता है 
बहुत बेबस सा हो गया हूं 
शायद अब मरने को जी चाहता है

Mohd Mimshad

नाउम्मीद

मैंने एक कहानी उस दिन लिखा था  जब शायद मैंने उनके आंसुओ के दरिया में अपना चेहरा देखा था उनकी आंसु एक अलग कहानी बता रही थी  शायद कहीं वो मुझे...